बाल स्कूल नादौन के वितरण समारोह में अस्पताल कल्याण समिति की उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने की शिरकत

हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण समिति की उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।

Jan 23, 2024 - 20:32
Jan 23, 2024 - 20:37
 0  171
बाल स्कूल नादौन के वितरण समारोह में अस्पताल कल्याण समिति की उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने की शिरकत

रूहानी नरयाल। नादौन 

हिमाचल प्रदेश राज्य रैडक्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण समिति की उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कमलेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, महिला एवं बाल विकास और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बहुत ही सराहनीय योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका सीधा लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार आम आदमी एवं जरुरतमंद लोगों तक पहुंच रही है। कमलेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना बेसहारा बच्चों के लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हो रही है। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों के लिए 27 वर्ष की आयु तक सभी सुविधाओं का प्रावधान किया है। इन बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा, शैक्षणिक भ्रमण, स्वरोजगार, मकान निर्माण और शादी के लिए आर्थिक मदद की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने ली है। कमलेश ठाकुर ने बताया कि विधवा और एकल नारियों के लिए भी मुख्यमंत्री ने विशेष प्रावधान किए हैं। इन महिलाओं को भी मकान निर्माण और बच्चों की शिक्षा इत्यादि के लिए वित्तीय सहायता की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपये की नई परियोजनाएं आरंभ की गई हैं। मुख्यमंत्री इस क्षेत्र को पूरे प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।


नादौन स्कूल की चर्चा करते हुए कमलेश ठाकुर ने कहा कि इस संस्थान के विद्यार्थियों ने देश-विदेश में नाम कमाया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के एक ओर जर्जर हो चुके पुराने भवन को गिरा कर नए भवन पर लगभग एक करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। यह धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और शीघ्र ही यहां कार्य आरंभ हो जायेगा।स्कूल के साथ लगती सड़क की मरम्मत के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया जाएगा ताकि यह निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि बाल स्कूल में शीघ्र ही रोबोटिक लैब स्थापित की जा रही है जिसकी प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही नादौन के साथ सटे कोहला क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं नादौन बस अड्डा के साथ सटे खरीड़ी मैदान पर भी मुख्यमंत्री एक बड़ी योजना पर विचार कर रहे हैं ताकि बच्चों को खेलने के लिए उचित माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री से मिलने आते हैं और उन्हें लाइन में खड़े होना पड़ता है उसका बहुत दुख होता है। लेकिन मुख्यमंत्री का प्रयास रहता है कि वह प्रत्येक व्यक्ति से स्वयं मिलें। उन्होंने नादौन की जनता का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि नादौन के लोगों के कारण ही सुखविंद्र सुक्खू मुख्यमंत्री बने हैं इसलिए नादौन और नादौन के लोग हमारे लिए सर्वोपरि हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0