इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में कांगड़ा -चंबा हुए आमने सामने
एमसीएम डीएवी कांगड़ा ने कुणाल की 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी और लोकेश के 4 विकेटों की मदद से राजकीय महाविद्यालय चंबा को 101 रनों से हराया। कांगड़ा ने 214 रन बनाए और चंबा की टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई।
सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल-सी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला एमसीएम डीएवी महाविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय चंबा के बीच खेला गया। इसमें पार्षद नगर परिषद कांगड़ा, अशोक शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया।
कांगड़ा के कप्तान आर्यन शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । कुणाल ने 44 गेंद में ताबड़तोड़ 95 रन की पारी खेली। इसके अतिरिक्त लोकेश ने 21 गेंद में नाबाद 42 रन और सुकृत ने 14 गेंद में 22 रन बनाए । टीम ने कुल 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए । चंबा की तरफ से लावण्य और लक्ष्य ने 3-3 और साहिल ने 1 विकेट हासिल किया।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजकीय महाविद्यालय चंबा की टीम 17.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। साहिल ने 34 और कुशाल ने 20 रन बनाए । कांगड़ा की तरफ से लोकेश ने 4, आदित्य ने 3 और प्रशांत ने 2 और साजन ने 1 विकेट हासिल किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा हमारे सभी खिलाड़ी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं ।
स्कोरबोर्ड*
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा
अरशद बोल्ड लावण्य 00(01)
श्याम कैच साहिल बॉल लक्ष्य 09(09)
कुनाल कैच लक्ष्य बॉल लावण्य 95(44)
रमेश कैच करण बॉल लक्ष्य 03 (06)
सुकृत बोल्ड साहिल 22(14)
आदित्य कैच साहिल बॉल लक्ष्य 11(13)
लोकेश नॉट आउट 42(21)
साजन कैच अक्षय बॉल पंकज 10(08)
दिवेश कैच लक्ष्य बॉल लावण्य 01(04)
प्रशांत नॉट आउट 08(03)
कुल:- 20 ओवर 8 विकेट 214 रन।
राजकीय महाविद्यालय चम्बा
करणवीर कैच रमेश बॉल प्रशांत 0(4)
गौरव कैच कुनाल बॉल साजन 1(4)
साहिल बोल्ड लोकेश 34(30)
लक्ष्य बोल्ड प्रशांत 0(1)
कुशल कैच कुनाल बॉल लोकेश 20(20)
संस्कार बोल्ड आदित्य 13(16)
मोहित एलबीडब्ल्यू लोकेश 0(2)
लावण्य बोल्ड लोकेश 2(8)
कार्तिक कैच अरशद बॉल आदित्य 1(4)
अक्षय नॉट आउट
पंकज एलबीडब्ल्यू आदित्य 0(1)
कुल :- 17.3 ओवर 10 विकेट 113 रन
What's Your Reaction?






