कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने खोली गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से की मुलाकात
विधायक पवन काजल ने बुधवार को खोली गांव में बरगद का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए रघुवीर सिंह और सुरेश कुमार के मकान का जायजा लिया।
सुमन महाशा। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने बुधवार को खोली गांव में बरगद का पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुए रघुवीर सिंह और सुरेश कुमार के मकान का जायजा लिया। काजल ने पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र मे बरसात से हुए नुकसान की रिपोर्ट विभिन्न विभागों को तय्यार करने को कहा है ताकि उचित फंड का प्रावधान कर पीड़ितों को राहत राशि मुहैया करवाई जा सके। इस मौके पर रघुवीर सिंह, जमुना देवी, शारदा देवी, साथ में वार्ड पंच सोनू, अश्विनी कुमार व पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






