हरिद्वार से 500 KM पैदल चलकर लौटे कांवड़िए, भरमोटी में हुआ भव्य स्वागत

हरिद्वार से 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर लौटे कांवड़ियों का भरमोटी में भव्य स्वागत किया गया। वहीं नादौन क्षेत्र के दोबड़ कलां गांव में भारी वर्षा के चलते एक मकान पूरी तरह ढह गया, जिससे लाखों का नुक्सान हुआ।

Jul 23, 2025 - 19:25
Jul 26, 2025 - 21:27
 0  9
हरिद्वार से 500 KM पैदल चलकर लौटे कांवड़िए, भरमोटी में हुआ भव्य स्वागत

नादौन, 23 जुलाई

नादौन शहर के साथ सटे रक्कड़ गांव से शिव डाक कांवड़ संघ के तत्वाधान में एक दल कांवड़ यात्रा पूर्ण करके हरिद्वार से वापिस लौट आए हैं। प्रसिद्ध समाज सेवक एवं भरमोटी पंचायत पूर्व प्रधान प्रियतोश निशु ने भरमोटी पहुंचने पर दल का भव्य स्वागत किया। प्रियतोष निशु ने दल के सदस्यों को यात्रा पूर्ण करने की बधाई देते हुए बताया कि गत 13 वर्षों से यह दल कांवड़ यात्रा के लिए जा रहे हैं। वहीं दल की अगुवाई कर रहे मदन लाल ने बताया कि उनके साथ लक्की, गौरव, रमेश, आशु, निशांत, अमन सहित अन्य लोगों ने भी यात्रा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि वह लोग 18 जुलाई नादौन से चले थे।इस दौरान कांवड़ लेकर वह लोग नादौन तक करीब 500 किलोमीटर पैदल चलकर आए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0