नादौन में आपसी कहासुनी के चलते किया चाकू से हमला

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जसोह गांव में पांच युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया।

Jan 4, 2024 - 21:17
 0  450
नादौन में आपसी कहासुनी के चलते किया चाकू से हमला

रूहानी नरयाल। नादौन 

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जसोह गांव में पांच युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद घायल अवस्था में ही युवक को यह आरोपी हमीरपुर अस्पताल ले गए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार नादौन उपमंडल के सीमावर्ती गांव शांतला निवासी राहुल अपने मामा के घर जसोह गांव में आया था। बुधवार देर शाम राहुल के जान पहचान के पांच युवक कार द्वारा जसोह गांव पहुंचे और राहुल को सड़क किनारे स्थित रेन शेल्टर के पास बुलाया जहां किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहा सुनी हो गई। इसी बीच कमल निवासी गांव डंगार घुमारवीं, शिव कुमार निवासी खुंडियां, सहित रोहित, हर्ष और मुकुल हमीरपुर निवासी ने मिलकर राहुल की पिटाई आरंभ कर दी। इसी बीच एक युवक ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद घायल अवस्था में ही आरोपियों ने राहुल को हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। नादौन पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है और पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0