अंतर जिला वरिष्ठ क्रिकेट प्रतियोगिता में लाहौल स्पीति और ऊना का मुकाबला हुआ ड्रा
अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम नादौन में अंतर जिला वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत लाहौल स्पिति तथा ऊना के मध्य चल रहा मैच ड्रा हो गया है।

रूहानी नरयाल। नादौन
अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम नादौन में अंतर जिला वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत लाहौल स्पिति तथा ऊना के मध्य चल रहा मैच ड्रा हो गया है। मुकाबले के तीसरे व अंतिम दिन मंगलवार सुबह लाहौल स्पिति ने अपनी पहली पारी के पिछले स्कोर आठ विकेट पर 322 रनों से आगे खेलना शुरु किया तो 94 ओवर में 358 रनों पर पूरी टीम आऊट हो गई। जिसमें अजय ने नाबाद 39 रन बनाए। लाहौल स्पिति को 52 रनों की लीड मिली। ऊना की ओर से गेंदबाजी करते हुए राघव ने पांच, विनय ने चार तथा हरितक ने एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी ऊना की टीम ने अंतिम दिन का खेल समाप्त होने तक 46 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन बनाए। जिसमें अनिरुद्ध शारदा ने 47 तथा पृथ्वीराज ने 64 रनों का योगदान दिया। लाहौल स्पिति की ओर से गेंदबाजी करते हुए अप्रवल राव ने तीन तथा अमन जैनवाल ने एक विकेट प्राप्त किया। अंत में यह मुकाबला ड्रा घोषित किया गया।
What's Your Reaction?






