एलआईसी शाखा धर्मशाला की लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ने किया धरना प्रदर्शन
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा धर्मशाला की लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया इकाई धर्मशाला के अभिकर्ताओं ने सोमवार को धरना देकर विश्राम दिवस मनाया।

सुमन महाशा। कांगड़ा
भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा धर्मशाला की लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया इकाई धर्मशाला के अभिकर्ताओं ने सोमवार को धरना देकर विश्राम दिवस मनाया। धर्मशाला शाखा के प्रधान कबलजीत सिंह तथा महासचिव उदय जमवाल ने बताया कि अभिकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम की नई बीमा योजनाओं के विरोध में आंदोलन कर रहा है । निगम प्रबंधन लियाफी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को नोटिस और धमकियों की कड़ी निंदा करता है । उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को शाखा कार्यालय के बाहर फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
18 नवंबर को मंडल कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा । 26 से 29 नवंबर को समस्त अभिकर्ताओं द्वारा विश्राम दिवस मनाया जाएगा। लियाफी भारतीय जीवन बीमा निगम के अभीकर्ताओं तथा बीमा धारकों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन कर रही है । इस अवसर पर लियाफी के सहायक सचिव विजय कुमार , उषा , अध्यक्ष टेकचंद तथा बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।
What's Your Reaction?






