हर वर्ष की तरह इस बार भी 2 दिवसीय मेले का आयोजन

नादौन के साधबड़ गांव में बाबा मेहर दास मंदिर का दो दिवसीय मेला 17-18 जून को।

Jun 14, 2024 - 23:00
 0  261
हर वर्ष की तरह इस बार भी 2 दिवसीय मेले का आयोजन

 रूहानी नरयाल। नादौन 

नादौन के साधबड़ गांव में स्थित प्रसिद्ध अध्यात्मिक स्थल बाबा मेहर दास मंदिर में हर वर्ष की तरह इस बार भी दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन 17 व 18 जून को बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ समाजसेवक एवं लेखक डॉ ओपी शर्मा करेंगे। जानकारी देते हुए बाबा मेहर दास मंदिर कमेटी साधबड़ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले में भजन कीर्तन के अतिरिक्त भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष यहां पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर-दूर से लोग मंदिर में माथा टेक कर मेले का आनंद लेते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0