प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, आचार संहिता लागू
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज कर दिया गया इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में शनिवार से आचार संहिता लागू हो गई।

सुमन महाशा। कांगड़ा
भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज कर दिया गया इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में शनिवार से आचार संहिता लागू हो गई। एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल ने आचार संहिता लगते ही आईएएस अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विभिन्न पार्टी के सदस्यों साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी पार्टी के सदस्यों से भारतीय चुनाव आयोग के नियमों का पालन करने की अपील की। साथ उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को निश्चित समय के अंदर सभी तरह के होर्डिंग्स को हटाने के आदेश दिए। एसडीएम कांगड़ा द्वारा आम नागरिकों की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया जिसमें दूरभाष नंबर 01892,264500 जारी किया गया है। इस दूरभाष नंबर का प्रयोग आम नागरिकों द्वारा चुनाव के संबंध में शिकायत करने के लिए किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?






