मां ज्वाला जन कल्याण सभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ज्वालामुखी में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ऐसे में शहर में रह रहे इन लोगों के पहचान और रिकॉर्ड प्रशासन अपने पास सुनिश्चित करें और जिनके पास नही है
प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ऐसे में शहर में रह रहे इन लोगों के पहचान और रिकॉर्ड प्रशासन अपने पास सुनिश्चित करें और जिनके पास नही है उनके खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाए। सबंधित मामले को लेकर मां ज्वाला जन कल्याण सभा ज्वालामुखी ने एसडीएम ज्वालामुखी को एक मांग पत्र सौंपा हैं। समस्त पदाधिकारियों का कहना है कि ज्वालामुखी नगर और आसपास के क्षेत्र में अंधाधुंध अवैध रूप से प्रवासी रह रहे हैं, जो कि इस क्षेत्र में कई घटनाओं का कारण भी रहा है और भविष्य में कई अवांछनीय घटनाओं को जन्म दे सकता है।
इनका कहना है कि शहर में कुछ समय से अवैध रूप से रहने वाले लोगों की संख्या बहुत बढ़ गई है। एक तरफ जहाँ धर्मशाला और होटल एक-दो दिन के लिए जिन लोगों को ठहराते हैं उनका उनके पास रिकॉर्ड रहता है परंतु जो निजी रूप में लंबे समय तक यहां पर झुग्गियों में या लोगों के मकान किराए पर रहकर यहां की व्यवस्थाओं को बिगाड़ रहे हैं उन सब की कोई भी पहचान और रिकॉर्ड प्रशासन के पास अब तक नहीं है। मंदिर परिसर के भीतर भी प्रवासी महिलाओं और बच्चो को यात्रियों से छीनाझपटी करते देखा जा सकता है ।
पदाधिकारियों का कहना है की ऐसे हालात में हमें चिंतपूर्णी की घटना से भी सबक लेना होना होगा, जहां पर एक व्यापारी की घर में घुसकर प्रवासियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि यह लोग ज्वालामुखी में सरेआम यातायात नियमों की भी उल्लंघन कर रहे हैं जहां पर अवैध सामान को अवैध वाहनों के द्वारा गांव-गांव में बेचा जा रहा है और जिन घर में बुजुर्ग और माताएं बहने अकेली रहती हैं वहां की रेकी की जा रही है। पदाधिकारियों ने मांग की है कि अवैध रूप से रह रहे इन लोगों के विषय में कड़ी से कड़ी नीति बनाकर कार्रवाई करें अन्यथा यहां पर भी प्रदेश के बाकी शहरों जैसे हालात बन सकते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0