घड़ोह स्कूल में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

शनिवार को जिला हमीरपुर के घड़ोह स्कूल में मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक एवं कलात्मक रंगोली, पोस्टर व स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन

Nov 18, 2023 - 19:36
 0  243
घड़ोह स्कूल में पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

रूहानी नरयाल। नादौन 

शनिवार को जिला हमीरपुर के घड़ोह स्कूल में मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक एवं कलात्मक रंगोली, पोस्टर व स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट नरैण मेमोरियल पब्लिक स्कूल घड़ोह में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र- छात्राओं ने पोस्टर एवं रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया गया। नए मतदाता जिनकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष हो गई है वो अपना नाम मतदाता सूची में अपना पंजीकरण दर्ज करवा सकता है। स्कूल के प्रधानाचार्या सुमन शर्मा ने मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने ”वोट दे बर जाना हे, चुनई तिहार मनाना हे” के थीम पर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। सुमन शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल 2024, एक जुलाई 2024, एक अक्तूबर 2024 की आहर्ता तिथि के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र भावी मतदाताओं का अग्रिम आवेदन हो सकता है। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 की आहर्ता तिथि के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाता अपना नाम संबंधित मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0