रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से लोगों के लिए जिला भर में कई प्रकल्प चलाए जा रहे

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने रेडक्रास सोसाइटी के कार्यों की सराहना की और आईसीआईसीआई बैंक ने सोसाइटी को शव वाहन भेंट किया।

Jun 26, 2024 - 22:23
 0  261
रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से लोगों के लिए जिला भर में कई प्रकल्प चलाए जा रहे

मुनीश धीमान। धर्मशाला 

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी मानवता की सेवा में अहम योगदान दे रही है। इस पुण्य कार्य में सभी नागरिकों को रेडक्रास सोसाइटी मे अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए।
धर्मशाला में आईसीआईसीआई  बैंक द्वारा उपायुक्त हेमराज बेरवा के माध्यम से जिला रेडक्रॉस सोसायटी को शव वाहन भेंट किया गया।  इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि यह वाहन जरूरतमन्द नागरिकों के लिए मददगार साबित होगा।
इसके साथ ही समय समय पर रक्तदान शिविर तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी रेडक्रास सोसाईटी के माध्यम से चलाए जा रहे हैं। उन्होेंने कहा कि टांडा मेडिकल कालेज में रोगियों के तामीरदारों के रहने के लिए रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से सरायें का संचालन भी किया जा रहा है।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में रेडक्रास सोसाइटी के समाज सेवा के प्रकल्पों का ग्रोथ भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि गरीब तथा  निर्धन लोग लाभांवित हो सकें। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0