डीएवी कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने दिखाया हुनर
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल बलजीत सिंह पटियाल के निर्देशन में

सुमन महाशा। कांगड़ा
एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल बलजीत सिंह पटियाल के निर्देशन में किया गया। यह प्रतियोगिता रसायन विभाग के सौजन्य से करवाई गई। इस प्रतियोगिता में कुल 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की, जिनमें एमकॉम प्रथम सत्र की छात्रा अमृता ने प्रथम स्थान, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रिमझिम ने द्वितीय स्थान और बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग में आशीष मेहता, यांचन डोलमा, रितु , उषा ठाकुर, मधुरिका, शिवानी शर्मा, सुरभि स्लैच, नंदिनी, निहारिका और, अंकिता शर्मा उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






