नादौन की सेरा सहकारी सभा के सदस्यों को किया सम्मानित

नाबार्ड के सौजन्य से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा शिमला में आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में नादौन की सैरा सहकारी सभा को बेहतर कार्य के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है।

Feb 1, 2024 - 21:31
 0  216
नादौन की सेरा सहकारी सभा के सदस्यों को  किया सम्मानित

रूहानी नरयाल। नादौन

नाबार्ड के सौजन्य से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा शिमला में आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में नादौन की सैरा सहकारी सभा को बेहतर कार्य के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है। सहकारी सभा सैरा की ओर से सचिव अनिल पाराशर तथा सदस्य रमेश चंद्र पाराशर ने शिमला में यह सम्मान प्राप्त किया। सभा को स्मृति चिन्ह तथा  प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने की तथा इस दौरान नाबार्ड रिजर्व बैंक तथा अन्य बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अनिल पाराशर ने नादौन में यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू सहित नाबार्ड अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान से नादौन ही नहीं बल्कि जिला हमीरपुर गौरवांवित हुआ है। उन्होंने कहा कि सभा के प्रधान प्रीतम चंद, उप प्रधान अमित चंद, दिलीप पाराशर, राजेंद्र सिंह, सुभाष चंद आदि की मेहनत तथा लगन से ही यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभा के समस्त सदस्यों तथा क्षेत्रवासियों को इसके लिए बधाई दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0