जीएवी पब्लिक कांगड़ा में मेधावी सम्मानित, वार्षिक परिणाम रहा शत प्रतिशत 

 जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का वार्षिक परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष डॉक्टर नीना पाहवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व सीबीएसई पंचकूला के रीजनल ऑफिसर बीके यादव ने कार्यक्रम में शिरकत कर चार चांद लगाए।

Mar 31, 2024 - 19:12
 0  549
जीएवी पब्लिक कांगड़ा में मेधावी सम्मानित, वार्षिक परिणाम रहा शत प्रतिशत 
जीएवी पब्लिक कांगड़ा में मेधावी सम्मानित, वार्षिक परिणाम रहा शत प्रतिशत 

सुमन महाशा। कांगड़ा

 जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा का वार्षिक परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष डॉक्टर नीना पाहवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व सीबीएसई पंचकूला के रीजनल ऑफिसर बीके यादव ने कार्यक्रम में शिरकत कर चार चांद लगाए।  यादव ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर अपनी राय न थोपें और जिस विषय में उनकी लग्न एवं रुचि है वही विषय बच्चों को पढ़ाएं। बीके यादव ने प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा को उचित प्रबंधन के लिए बधाई दी। लगभग 5000 दर्शकों की उपस्थिति में प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जो शत - प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी अभिभावक हमारे लिए सर्वोपरि हैं और अपनी राय बेबाक दें ताकि स्कूल और उपलब्धियां हासिल करता रहे। चेयरपर्सन डॉक्टर नीना पाहवा ने अभिभावकों को सलाह दी कि वे मोबाइल का खुद भी प्रयोग न करें और बच्चों को भी इससे दूर रखें। डॉक्टर पाहवा ने जंक फूड से परहेज की सलाह दी साथ में छात्रों को टिफिन जरूर भेजें।  मैनेजमेंट सदस्य अजय वालिया, एम एस रियात, राम विनोद मेहता, सचिन चड्ढा एवं अनुपम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी कक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को अनुपम शर्मा ने 1100 रुपए देकर सम्मानित किया। ऑलराउंडर रहे छात्रों को स्पेशल ब्लेजर स्कूल की तरफ से दिए गए ताकि उनकी एक अलग पहचान बनी रहे। इस अवसर पर 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साल भर में बेहतर कार्यों के लिए सैटर्न हाउस को भी सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0