विधायक ने नवाजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोर बाला के होनहार

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोर बाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।

Jan 10, 2024 - 18:11
 0  297
विधायक ने नवाजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोर बाला के होनहार

सुमन महाशा । ज्वालामुखी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोर बाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ज्वालामुखी विधानसभा के विधायक संजय रत्न ने शिरकत की। विधायक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को कहा । साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही हमारा आने वाला भविष्य है। उन्होंने बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी रुचि दिखाने को कहा । उन्होंने कहा कि खेलो से शरीर भी स्वस्थ रहता है ।

विधायक ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है और बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षा और शिक्षक अहम भूमिका होती हैं। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।

यह रहे उपस्थित

उपमंडल पुलिस अधिकारी ज्वालाजी विकास धीमान , बी डी ओ देहरा कुलदीप शर्मा, विद्युत विभाग , जल शक्ति , लोक निर्माण विभाग के अधिकारी , स्कूल के विद्यार्थी अध्यापक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0