युवाओं को गुमराह करके विधायक पवन काजल ने कांगड़ा में दर्ज की जीत: अमित वर्मा
कांगड़ा के युवा नेता अमित वर्मा ने प्रेस बयान जारी कर कहा की स्थानीय विधायक पवन काजल, कांगड़ा के लिए ग्रहण हैं।

सुमन महाशा। कांगड़ा
कांगड़ा के युवा नेता अमित वर्मा ने प्रेस बयान जारी कर कहा की स्थानीय विधायक पवन काजल, कांगड़ा के लिए ग्रहण हैं। युवाओं को गुमराह करके पवन काजल ने जीत दर्ज की है, युवा नशे की ओर जा रहा है, जबकि विधायक गायब हैं। अमित वर्मा ने कहा कि तीसरी मर्तबा जीत कर विधानसभा पहुंचे पवन काजल दावे तो बड़े-बड़े करते हैं, लेकिन धरातल में कांगड़ा का विकास करवाने में नाकाम रहे हैं। क्षेत्र की जनता ने विकास की आस में पवन काजल को जीत दिलाई थी, लेकिन काजल, जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए हैं। अमित ने आरोप लगाया कि काजल सार्वजनिक मंचों से युवा शक्ति के उनके साथ होने का दावा करते हैं, लेकिन उन युवाओं के लिए ही काजल कुछ नहीं कर पाए हैं। बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाने में विधायक असफल रहे हैं। बेरोजगारी के मारे युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जबकि विधायक के पास ऐसे युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए कोई प्लान या नीति नहीं है। कांगड़ा में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं, सिविल अस्पताल कांगड़ा में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विधायक हैं कि उन्हें आम जनता की दुख तकलीफ से कुछ सरोकार नहीं, बस अपनी राजनीति में लगे हुए हैं। अमित वर्मा ने कहा कि विधायक को क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए, क्षेत्र की जनता से जो वादे किए थे, उन पर अमल करना चाहिए, अन्यथा लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और जनता जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज करने वालों को सबक सिखाना बखूबी जानती है।
What's Your Reaction?






