2025 में आयोजित होगी विधायक प्राथमिकता बैठक : राणा
जिला कांगड़ा के बीस सुत्रीय कार्यक्रम कमेटी के सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने कहा कि 2025-26 के बजट से पूर्व जनवरी 2025 में बैठक आयोजित होने जा रही है।

नितिन भारद्वाज। नगरोटा सूरियां
जिला कांगड़ा के बीस सुत्रीय कार्यक्रम कमेटी के सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने कहा कि 2025-26 के बजट से पूर्व जनवरी 2025 में बैठक आयोजित होने जा रही है। इस प्रस्तावित बैठक में विधायकों की अपने अपने क्षेत्रों के विकास सबंधी कार्यों के एवज़ में विधायक प्राथमिकता बैठक में सुझाए जाने वाले कार्यों का प्लान अपने क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के सुझावों के आधार पर तैयार किया जाए ।
ताकि जनहित में जरूरत के आधार पर खासकर नई सड़कों के निर्माण पीने के पानी सबंधी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर प्रमुखता से विधायक प्राथमिकता के माध्यम से बजट में डालने उपरांत आपेक्षित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा सके। इसके साथ ही राणा ने कहा कि पूर्व में विधायक प्राथमिकता के अन्तर्गत डाले गए अपने अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी हर विधायक को करनी चाहिए।
पूर्व में विधायक प्राथमिकता के अन्तर्गत डाले गए कार्यों को लेकर धरातल पर आजतक कितनी प्रगति हुई है ताकि विधायक प्राथमिकता के अन्तर्गत डाले जाने वाले कार्यों की गरिमा भी जनता की नजरों में बनी रहे।
What's Your Reaction?






