आपदा प्रबंधन को लेकर कांगड़ा जिला में 4 अप्रैल को माॅक ड्रिल का आयोजन

कांगड़ा जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर माॅक ड्रिल आयोजित की जाएगी।

Feb 16, 2024 - 19:50
 0  225
आपदा प्रबंधन को लेकर कांगड़ा जिला में 4 अप्रैल को माॅक ड्रिल का आयोजन

मुनीश धीमान। धर्मशाला

कांगड़ा जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर माॅक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए एडीएम डा हरीश गज्जू ने बताया कि इस बाबत सभी उपमंडलाधिकारियों, शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा तथा प्रारंभिक शिक्षा को माॅक ड्रिल के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। एडीएम ने बताया कि कांगड़ा जिला में 04 अप्रैल 1905 को भूकंप के कारण 20 हजार लोगों ने जान गंवाई थी जबकि एक लाख से भी ज्यादा भवन क्षतिग्रस्त हुए थे इस तरह की आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि आपदा की स्थिति में नुक्सान को कम किया जा सके। एडीएम डा हरीश गज्जू ने बताया कि जिला स्तर तथा उपमंडल स्तर पर आपदा प्लान तैयार किए गए हैं इसके साथ ही स्कूलों, अस्पतालों में भी आपदा प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर नुक्सान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी आपदा प्रबंधन प्लान को परखने के लिए नियमित तौर पर माॅकड्रिल का आयोजन किया जाता है ताकि आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन प्लान के हिसाब से कार्य किया जा सके और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी तरीके से आपदा की स्थिति से निपटना है उसका भी अभ्यास हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0