हिमाचल विद्युत पेंशनर्स फोरम की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

हिमाचल विद्युत पेंशनर्स फोरम की मासिक बैठक शनिवार को पी डब्लू डी के विश्राम गृह के प्रांगण मे ई एस एल भाटिया की अध्यक्ष में आयोजित की गई।

Oct 12, 2024 - 22:16
 0  315
हिमाचल विद्युत पेंशनर्स फोरम की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

सुमन महाशा। कांगड़ा          

हिमाचल विद्युत पेंशनर्स फोरम की मासिक बैठक शनिवार को पी डब्लू डी के विश्राम गृह के प्रांगण मे ई एस एल भाटिया की अध्यक्ष में आयोजित की गई। जिसमे सेवानिवृत कर्मचारियों की लंबित मांगों पर मंथन किया गया। बैठक का संचालन करते हुए जिला प्रेस सचिव अमर नाथ सेठी ,एवम संबोधित करने वाले संजीव शर्मा, कुलतार ,रमेश बाबा, सतीश कुमार ,धर्म चंद जिला कार्यकारिणी सदस्य, पवन शरोत्री जिला लेखापरीक्षक, संतोष शरोतरी इकाई सचिव, बी डी मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष इत्यादि ने सरकार के द्वारा 28/10 को वेतन, पेंशन, महंगाई भाता 4,% जनवरी 23 से जारी करने,का स्वागत किया गया और यह आग्रह किया गया की सरकार के आदेशों को बोर्ड निगमों मे भी लागू करवाया जाए कहीं बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार न किया जाए।

क्योंकि जब कोई लाभ की मांग की जाए तब बोर्ड प्रबंधक वर्ग यह कहता है की सरकार की तर्ज पर ही दिया जाएगा ।अभी तक बोर्ड मे 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को बकाया देने के सरकारी आदेशों को भी अभी तक लागू नहीं किया गया है।इसी तरह हिमाचल के मुख्यमंत्री के यह 28/10 को दिवाली से पहले वेतन,पेंशन,महंगाई भत्ता देने के आदेश भी लागू नहीं होंगे । बैठक मे यह मांग की गई की पेंशनर्स की सभी बकायों का भुक्तान शीघ्र किया जाय ,सरकार के 2 साल का कार्यकाल हो चुका है वित्तीय स्थिति का बहाना क्या अगले 3 साल तक जारी रहेगा कर्मचारी अपने जायज हक का इंतजार करते स्वर्ग सिधार जायेंगे, आज तक बकाए का एक पैसा नहीं दिया गया मुख्यमंत्री महोदय कब तक दोगे बकाया , आपके 3 साल ही बाकी हैं।

 इस मांग पर गंभीरता से विचार करें और जो भी कर्म चारी संगठन संघर्ष कर रहे हैं उनके ऊपर दंडात्मक करवाही वापिस ले कर वार्ता का रास्ता खोला जाए। सेवानिवृत कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया की सद्भावना से काम करके सभी की समस्यायों का समाधान करें न की छोटी छोटी बातो पर अनुशासनात्मक कदम उठाने की बात करके कड़वाहट पैदा न की जाए कर्मचारी न किसी से डरे है न डरेंगे। प्रेस को जारी करता।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0