नादौन के संस्कृति सदन में 25 से अधिक युवाओं को मिला रोजगार
युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा फूड इंडस्ट्री कैपेसिटी एंड स्किल इनिशिएटिव के माध्यम से अर्धसैनिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में पिकल पेस्ट मेकिंग टेक्नीशियन का 400 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा फूड इंडस्ट्री कैपेसिटी एंड स्किल इनिशिएटिव के माध्यम से अर्धसैनिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में पिकल पेस्ट मेकिंग टेक्नीशियन का 400 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया। जानकारी देते हुए प्रशिक्षण संस्थान नादौन से विपिन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को संस्कृति सदन नादौन में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा साक्षताकार के माध्यम से चयन प्रक्रिया की गई। जिसमें 25 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर फूड इंडस्ट्री कैपेसिटी और स्किल इनीशिएटिव से कमलजीत, अर्ध सैनिक प्राइवेट लिमिटेड से अनुभव मदान व तारकेश्वर तिवारी तथा प्रशिक्षक अजय कुमार, प्रदीप कुमार, भारत राज व निशा कुमारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






