नादौन की जलाड़ी पंचायत के सैनिक दीपेश परमार की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई मौत

नादौन की जलाड़ी पंचायत के जजौली गांव निवासी सैनिक दीपेश परमार की ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत के बाद बुधवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Jan 10, 2024 - 18:59
 0  288
नादौन की जलाड़ी पंचायत के सैनिक दीपेश परमार की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई मौत
नादौन की जलाड़ी पंचायत के सैनिक दीपेश परमार की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई मौत

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन की जलाड़ी पंचायत के जजौली गांव निवासी सैनिक दीपेश परमार की ड्यूटी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत के बाद बुधवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैंकड़ों नम आंखों ने दीपेश को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दी।

मंगलवार देर शाम को दीपेश की पार्थिव देह को सेना की एक टुकड़ी ने उनके पैतृक गांव में पहुंचाया था। शव के घर पहुंचते ही हर किसी की आंखें नम हो गईं। गत डेढ़ माह पूर्व ही जवान का विवाह हुआ था। मृतक दीपेश परमार पुत्र सुरजीत कुमार 3 वर्ष पूर्व आइटीबीपी में भर्ती हुए थे। आजकल वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे गत 7 जनवरी को ड्यूटी के दौरान दीपेश एक वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।

घायल अवस्था में ही उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जोनल अस्पताल तेजू में ले जाया गया परंतु उपचार के दौरान ही दीपेश की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गत 22 नवंबर को ही दीपेश का विवाह हुआ था और अभी 29 दिसंबर को वह छुट्टी काटकर वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए गया था। दीपेश के पिता भी पूर्व सैनिक हैं। दीपेश की पार्थिव देह को उनके छोटे भाई आदर्श परमार ने मुखाग्नि दी।

दीपेश के निधन पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री सहित अन्य नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0