नादौन के दो चचेरे भाई करेंगे ऑस्ट्रेलिया में पीएचडी
नादौन की मंझेली पंचायत के दो चचेरे भाई आशुतोष और अनुज का चयन ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट। नादौन
हिमाचल प्रदेश के नादौन क्षेत्र की मंझेली पंचायत से संबंध रखने वाले दो चचेरे भाई आशुतोष और अनुज ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों का चयन ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए हुआ है।
जानकारी के अनुसार आशुतोष का चयन न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी, सिडनी में हुआ है, जबकि अनुज को मेलबॉर्न यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिला है। खास बात यह है कि दोनों भाइयों की आगामी पढ़ाई का पूरा खर्च संबंधित विश्वविद्यालय ही वहन करेंगे।
दोनों भाइयों ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्री सत्य साई स्कूल आनंद विलास, शिमला से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने जमा दो की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल कांगू से पूरी की। दोनों ने बीटेक की डिग्री एनआईटी हमीरपुर से और एमटेक आईआईटी दिल्ली से की। गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा में यह उपलब्धि हासिल की है।
आशुतोष और अनुज की इस सफलता से परिवार और गांव में खुशी की लहर है। परिजनों और गुरुजनों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और परिजनों को दिया है।
What's Your Reaction?






