नगर पंचायत नादौन के अध्यक्ष शमी सोनी ने दिए सभी कार्यों को शीघ्र करवाने के निर्देश

वीरवार को नगर पंचायत नादौन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शमी सोनी की अध्यक्षता में नगर पंचायत की प्रथम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान नगर पंचायत का 6 करोड़ 28 लाख का बजट पारित हुआ।

Mar 14, 2024 - 22:12
 0  126
नगर पंचायत नादौन के अध्यक्ष शमी सोनी ने दिए सभी कार्यों को शीघ्र करवाने के निर्देश

रूहानी नरयाल। नादौन

वीरवार को नगर पंचायत नादौन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शमी सोनी की अध्यक्षता में नगर पंचायत की प्रथम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान नगर पंचायत का 6 करोड़ 28 लाख का बजट पारित हुआ। बैठक में नगर निकाय एसडीओ अश्विनी शर्मा तथा जल शक्ति विभाग के जेई विशेष तौर पर उपस्थित हुए। सचिव हर्षित शर्मा ने बताया कि शहर की विभिन्न समस्याओं पर यहां चर्चा की गई तथा नगर पंचायत की आय बढ़ाने के साधनों पर सहमति जताई गई। इसके साथ ही अध्यक्ष शमी सोनी के निर्देश पर एक परचेज कमेटी का गठन किया गया। वार्ड 2 के शौचालय में से एक महिलाओं की सुविधा के लिए खोला गया। इसके अतिरिक्त शहर की लाइट तथा सफाई व्यवस्था पर भी अहम निर्णय लिए गए। शम्मी सोनी ने बताया कि शहर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू द्वारा 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने की योजना के कार्यान्वन पर जल शक्ति विभाग के साथ पूरा खाता तैयार किया गया है और विभाग से पहले पोस्ट ऑफिस से जैन चौक तक पाइप डालने का कार्य पूर्ण करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि बस अड्डा से पोस्ट ऑफिस तक पैदल रास्ता बनाने, इंद्रपाल चौक का सौंदर्य करण करने, मुख्य चौराहों पर सोलर लाइट लगवाने, यातायात नियंत्रण  के लिए पुलिस विभाग से बैठक करने, शहर के गंदे पानी की उचित निकासी के लिए उचित प्रबंध करने, सिंगल विंडो से नगर पंचायत के कार्य करने तथा एनओसी प्रक्रिया को सरल करने वारे सहमति जताते हुए शीघ्र इन कार्यों को पूरा करवाने का निर्णय लिया गया। सोनी ने कहा कि सभी कार्यों को शीघ्र करवाया जाएगा। शम्मी सोनी ने निर्देश दिया कि नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष के कमरे के बाहर उनकी नेम प्लेट लगाने की बजाय केवल जनकक्ष की प्लेट लगाई जाए और किसी भी कार्य के लिए लोगों को बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता ना पड़े। इस अवसर पर उपप्रधान उषा सोंधी, अनिता कुमारी, सुमन कुमारी, सुषमा अवस्थी, कपिल शर्मा तथा संदीप जैन उपस्थित रहे। वहीं पूर्व अध्यक्ष तरुण कपिल और उपाध्यक्ष योगराज बैठक में नहीं आए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0