सेरा स्कूल में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस का किया आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा में राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बी एल कौशल ने की। छात्रों ने निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, स्वच्छता रैली तथा स्कूल परिसर की सफाई जैसे कार्यों में भाग लिया। इसके अतिरिक्त, स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ जीवन विषय पर एक विशेष चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने आसपास के क्षेत्रों में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य बी एल कौशल ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और इस अभियान को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
What's Your Reaction?






