जीजीडीएसडी कॉलेज में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कॉलेज, राजपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशिष्ट व्याख्यान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Feb 28, 2025 - 19:28
 0  108
जीजीडीएसडी कॉलेज में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

मनोज धीमान। पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कॉलेज, राजपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशिष्ट व्याख्यान एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के जीव विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक व महाविद्यालय के एल्यूमनाई एसोसिएशन के प्रधान डॉ. राजेश जरियाल मुख्य वक्त रहे और महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

डॉ. जरियाल ने महाविद्यालय में बीते अपने दिनों को याद करते हुए महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य का धन्यवाद किया और अपने प्रेरणादायक संबोधन में "शिक्षित युवा के निर्माण हेतु विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की भूमिका – विकसित भारत @2047" विषय पर व्याख्यान दिया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व, नई संभावनाओं तथा युवा पीढ़ी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच और तकनीकी प्रगति कैसे भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने उदाहरणों द्वारा, इंटरप्रेन्योरशिप के लिए नए और इनोवेटिव सुझाव, स्लाइड प्रेजेंटेशन, विद्यार्थियों से प्रश्न उत्तर पूछते हुए बहुत ही रोचतकता से प्रस्तुत किए और सभी विद्यार्थियों और अन्य श्रोताओं को अपने व्याख्यान से बांधे रखा। 

महाविद्यालय के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने  विज्ञान दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को विज्ञान और नवाचार के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता के साथ ही ये भी जरूरी है कि समस्याओं के समाधान की तलाश के लिए स्वयं आगे आकर इनोवेटिव आडिया दिए जाएं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले विज्ञान विभाग के सभी शिक्षकों, प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के वैज्ञानिक एवं बौद्धिक आयोजनों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।

 इस अवसर पर विज्ञान संकाय के कार्यक्रम समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक वनीत ठाकुर, अनीश कुमार, डॉ. अभिनव नाग, सहायक प्राध्यापिकाए ईशा चावला, अनीता कुमारी, डॉ. उषा शर्मा, मीनाक्षी और डॉ. अदिति शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के समन्वयक सहायक प्राध्यापक श्री अरविंद कुमार, सह-समन्वयक डॉ. शिल्पी, महाविद्यालय इग्नू सेंटर के समन्वयक सहायक प्राध्यापक डॉ. ध्रुव देव शर्मा व अन्य विभागों के सहायक प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ. उषा शर्मा और ईशा चावला ने किया।  मुख्य वक्ता का जीवन परिचय सहायक प्राध्यापक अनीश कुमार ने प्रस्तुत किया और धन्यवाद प्रस्ताव सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिनव नाग ने प्रस्तुत किया। 

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.एससी द्वितीय वर्ष से अमीषा संदल , आदर्श, नेहा शर्मा और नयन आर. खावाला

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – बी.एससी प्रथम वर्ष (मेड) से आशीमा, शिवांगी, कशिश, राघवी और कोमल, द्वितीय स्थान – बी.एससी द्वितीय वर्ष (नॉन-मेड) से नेहा, अमीषा संधू, अमीषा और इशिका परमार

तृतीय स्थान – बी.एससी तृतीय वर्ष (नॉन-मेड) से पलक, तनिषा, सलोनी और अंकिता। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – बी.एससी द्वितीय वर्ष (नॉन-मेड) से नयन आर. खवाला, द्वितीय  मन्नत ठाकुर, तृतीय– बी.एससी द्वितीय वर्ष (मेड) से जाह्नवी सुग्गा। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – बी.एससी तृतीय वर्ष (मेड) से सिमरन जसरोटिया

द्वितीय स्थान – बी.एससी प्रथम वर्ष (नॉन-मेड) से अनुष्का और तृतीय स्थान – बी.एससी प्रथम वर्ष (मेड) से खुशबू ने प्राप्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0