खोली स्कूल में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोली के बच्चों को एक लघु नाटिका द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य पर जागरूक किया गया।

Jan 25, 2024 - 18:12
 0  414
खोली स्कूल में मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

सुमन महाशा । कांगड़ा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खोली के बच्चों को एक लघु नाटिका द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य पर जागरूक किया गया। स्कूल के अध्यापकों द्वारा दर्शाए गए इस लघु नाटक में प्रत्येक पहलू को दर्शाया गया। ज्ञानवर्धन के साथ-साथ लघु नाटिका में बच्चों का मनोरंजन भी खूब हुआ। 

कार्यक्रम में जागरूकता के अलावा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जरिए देश के नागरिकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ग्राम पंचायत खोली के प्रधान केवल चौधरी ने प्रोत्साहित किया।

नाटिका में भाग लेने वाले प्रवक्ता उषा कटोच, सोनिया सिंह, रणजीत सिंह, अश्विनी कुमार, नीतू मारवा, सुशील कुमार आदि अध्यापक इसमें शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0