एनडीआरएफ की टीम ने ब्यास में डूबे युवक के लिए चलाया सर्च अभियान

नादौन शहर के साथ सटी बेला पंचायत में क्रिकेट स्टेडियम के पास बुधवार देर शाम ब्यास नदी में डूबे स्थानीय युवक का शुक्रवार शाम तक कोई पता नहीं चला है।

Feb 16, 2024 - 19:29
 0  261
एनडीआरएफ की टीम ने ब्यास में डूबे युवक के लिए चलाया सर्च अभियान

रूहानी नरयाल। नादौन

नादौन शहर के साथ सटी बेला पंचायत में क्रिकेट स्टेडियम के पास बुधवार देर शाम ब्यास नदी में डूबे स्थानीय युवक का शुक्रवार शाम तक कोई पता नहीं चला है। बुधवार देर शाम से ही युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया था। गुरूवार से एनडीआरएफ के निरीक्षक सुशील वर्मा की अगुवाई में सलापड़ से मौका पर पहुंची 20 सदस्यी टीम ने मोर्चा संभाला है। परंतु काफी तलाश के बावजूद शुक्रवार शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर घटना से पूर्व युवक के साथ रहे उसके दोनों दोस्तों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को दोनों युवकों को उस स्थल पर ले जाया गया जहां वह सारे घटना से पूर्व इकट्ठे बैठे थे। पुलिस ने अब जांच का दायरा बढ़ा दिया है और अन्य स्थलों पर भी तलाशी अभियान आरंभ कर दिया है। दोनों युवकों ने बताया था कि बुधवार को बेला गांव निवासी गौरव मेहरा पुत्र दिनेश कुमार उमर 29 वर्ष दूसरे छोर पर लूथान गांव में उनके साथ बैठा था। इसी दौरान वह नदी के इस पार बेला गांव के साथ सटे किनारे की ओर आया। उसके दोस्तों अंकित कुमार तथा संजीत कुमार ने बताया कि दूसरे किनारे पर पहुंचकर उसने अपने कपड़े उतारे और जैसे ही वह वापस मुड़ने लगा तो जिस ट्यूब पर तैर कर गया था वह ट्यूब आगे की ओर बहने लगी। ट्यूब को पकड़ने के लिए वह पानी में उतर गया, जबकि दोनों दोस्त दूसरे छोर से उसे ऐसा करने से मना करते रहे और देखते ही देखते वह पानी में समा गया। अंकित और संजीत ने उसे निकालने का भरसक प्रयास किया और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। थाना प्रभारी नादौन बीआर शर्मा ने बताया कि युवक को ढूंढने का प्रयास जारी है। एनडीआरएफ की विशेष टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गौरव के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0