व्हाट्सऐप में आ गया नया फीचर
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप में एक नया फीचर आ रहा है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप में एक नया फीचर आ रहा है। व्हाट्सऐप के इस फीचर के आने के बाद यूजर्स खुद ही स्टीकर्स बना सकेंगे। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स एप में स्टीकर्स को एडिट और डिजाइन कर सकेंगे। व्हाट्सऐप में स्टीकर्स का सपोर्ट काफी पहले से है। स्टीकर्स की मदद से यूजर्स अपनी चैटिंग को बेहतर बनाते हैं, लेकिन अभी तक स्टीकर्स के लिए थर्ड पार्टी एप पर निर्भर रहना पड़ता है। नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा। यूजर्स अपने हिसाब से स्टीकर को डिजाइन और एडिट कर सकेंगे। इसके लिए एप में ही एडिट स्टीकर का एक बटन मिलेगा।
What's Your Reaction?






