मॉडलिंग की दुनिया में उभरता हुआ चेहरा बनी निकिता

बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाली छोटे से गांव लगड़ू श्री ज्वालाजी की निकिता आज प्रदेश के फ़िल्म व संगीत जगत में उभरता हुआ चेहरा बन चुकी है I

Feb 17, 2024 - 15:04
Feb 17, 2024 - 15:22
 0  351
मॉडलिंग की दुनिया में उभरता हुआ चेहरा बनी निकिता

सुमन महाशा। कांगड़ा

बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाली छोटे से गांव लगड़ू श्री ज्वालाजी की निकिता आज प्रदेश के फ़िल्म व संगीत जगत में उभरता हुआ चेहरा बन चुकी है I रुपहले पर्दे पर उनके कई गाने आ चुके हैँ जिन्हे लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया है I श्री ज्वालाजी के समीपव्रती गांव माहड़ लगड़ू की रहने वाली निकिता जोकि अध्ययन के साथ अभिनय का भी शोक रखती हैं,अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानती हैँ, निकिता ने बताया की उनके आशीर्वाद व सहयोग के बिना ये सब सम्भव नहीं था आज में जो कुछ भी हूँ उन्ही की वजह से हूँ I निकिता ने बताया की वे प्रदेश के संगीत जगत के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती हैँ I बस मुझे लोगों का प्यार व आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे I अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आपने ही गांव से करने के बाद वे अब बड़ोह कॉलेज में वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत हैँ I निकिता ने पढ़ाई को जारी रखते हुए एक्टिंग और मॉडलिंग के सपने को परवाज दी। कॉलेज के बहुत सारे संस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य कई फैशन इवेंट में हिस्सा लिया और अपनी मॉडलिंग का हुनर दिखाया I हाल ही में रिलीज हुआ उनके द्वारा अभिनित “अम्मा ज़ी “ गाना काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है,गाने की लोकप्रियता रिलीज होने से पहले ही इतनी थी की इसे स्वयं मंडी संधोल की तहसीलदार ओशिन शर्मा ने रिलीज किया व पूरी टीम को शुभकामनायें दी I गाने में निकिता द्वारा किए गए अभिनय की काफ़ी तारीफ की जा रही है I जिसमे एक माँ और बेटी के प्यार व विरह की वेदना को दिखाया गया है I बेटी के किरदार को निकिता ने काफ़ी शिद्द्त से निभाया है, जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है I गाने को पवन कुमार द्वारा उनकी मधुर आवाज़ में गाया गया है व इसको संगीत में के पी स्टूडियो ने पिरोया है I गाने का निर्देशन ऐ ऐस पहाड़ी ने किया है, गाने की पटकथा पंकज पंकु ने लिखी है व गाने को इसी के गायक पवन कुमार के यूट्यूब चैनल राधे कृष्णा क्रिएशन्स पर रिलीज किया गया है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0