मॉडलिंग की दुनिया में उभरता हुआ चेहरा बनी निकिता
बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाली छोटे से गांव लगड़ू श्री ज्वालाजी की निकिता आज प्रदेश के फ़िल्म व संगीत जगत में उभरता हुआ चेहरा बन चुकी है I

सुमन महाशा। कांगड़ा
बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाली छोटे से गांव लगड़ू श्री ज्वालाजी की निकिता आज प्रदेश के फ़िल्म व संगीत जगत में उभरता हुआ चेहरा बन चुकी है I रुपहले पर्दे पर उनके कई गाने आ चुके हैँ जिन्हे लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया है I श्री ज्वालाजी के समीपव्रती गांव माहड़ लगड़ू की रहने वाली निकिता जोकि अध्ययन के साथ अभिनय का भी शोक रखती हैं,अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानती हैँ, निकिता ने बताया की उनके आशीर्वाद व सहयोग के बिना ये सब सम्भव नहीं था आज में जो कुछ भी हूँ उन्ही की वजह से हूँ I निकिता ने बताया की वे प्रदेश के संगीत जगत के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती हैँ I बस मुझे लोगों का प्यार व आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहे I अपनी प्रारम्भिक शिक्षा आपने ही गांव से करने के बाद वे अब बड़ोह कॉलेज में वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत हैँ I निकिता ने पढ़ाई को जारी रखते हुए एक्टिंग और मॉडलिंग के सपने को परवाज दी। कॉलेज के बहुत सारे संस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य कई फैशन इवेंट में हिस्सा लिया और अपनी मॉडलिंग का हुनर दिखाया I हाल ही में रिलीज हुआ उनके द्वारा अभिनित “अम्मा ज़ी “ गाना काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है,गाने की लोकप्रियता रिलीज होने से पहले ही इतनी थी की इसे स्वयं मंडी संधोल की तहसीलदार ओशिन शर्मा ने रिलीज किया व पूरी टीम को शुभकामनायें दी I गाने में निकिता द्वारा किए गए अभिनय की काफ़ी तारीफ की जा रही है I जिसमे एक माँ और बेटी के प्यार व विरह की वेदना को दिखाया गया है I बेटी के किरदार को निकिता ने काफ़ी शिद्द्त से निभाया है, जिसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है I गाने को पवन कुमार द्वारा उनकी मधुर आवाज़ में गाया गया है व इसको संगीत में के पी स्टूडियो ने पिरोया है I गाने का निर्देशन ऐ ऐस पहाड़ी ने किया है, गाने की पटकथा पंकज पंकु ने लिखी है व गाने को इसी के गायक पवन कुमार के यूट्यूब चैनल राधे कृष्णा क्रिएशन्स पर रिलीज किया गया है।
What's Your Reaction?






