बसारल स्कूल में किया निपुण मेले का आयोजन
बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसारल में निपुण मेले का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसारल में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पाठशाला के विद्यार्थियों व उनकी माताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पाठशाला की मुख्य अध्यापिका कुमारी अरुणा ने बताया कि अध्यापकों रंजन कुमार व संजीव कोंडल द्वारा बच्चों को निपुण मेले में आयोजन की जाने वाली सभी गतिविधियों शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना आदि करवाई गई। मेले के अंत में गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोसाहित भी किया गया। इस दौरान राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला गौना करोर की मुख्य अध्यापिका रेखा रानी व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के नवीन कुमार उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






