कमलाह स्कूल में हुआ निपुण मेले का आयोजन

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमलाह में निपुण मेले का आयोजन किया गया।

Feb 14, 2024 - 19:29
 0  225
कमलाह स्कूल में हुआ निपुण मेले का आयोजन

रूहानी नरयाल। नादौन

राजकीय प्राथमिक पाठशाला कमलाह में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें पाठशाला की अध्यापिका राजो पठानिया  और अध्यापक राजेश कुमार ने निपुण मेले में शारिरिक विकास, बौधिक विकास,गणित की पूर्व तैयारी, भाषा विकास, बच्चों का कोना आदि गतिविधियां करवाई गई । स्कूल में बच्चों ने और उनके अभिभावकों ने इस मेले मे बढ़चढ़ कर भाग  लिया। मेले के अन्त में बच्चों ने ‎कुछ संस्कृतिक गतिविधियों भी की । अध्यापिका ने आगे बताया कि उनके बच्चों का विकास किस तरह से हो रहा है और वह क्या सीख रहें हैं और भविष्य में क्या करना चाहिए की बच्चे और ज्यादा सीख सकें । निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही इस मेले में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से सुशील कुमार नवीन कुमार और प्रतिमा शर्मा उपस्थित रहे और कार्यक्रम को विधिवत करवाने में अपना योगदान दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0