मवालघाट स्कूल में निपुण मेले का हुआ आयोजन
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मवालघाट में निपुण मेले का आयोजन किया गया।

रूहानी नरयाल। नादौन
राजकीय प्राथमिक पाठशाला मवालघाट में निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मेले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियाँ शारिरिक विकास, बौधिक विकास,गणित की पूर्व तैयारी, भाषा विकास, बच्चों का कोना आदि गतिविधियां करवाई गई।पाठशाला में बच्चों ने और उनके अभिभावकों ने इस मेले मे बढ़चढ़ कर भाग लिया। मेले के अन्त में बच्चों से कुछ संस्कृतिक गतिविधियों भी करवाई गई। यह कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कोहला के केन्द्र मुख्य अध्यापक बलवंत सिंह राणा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। मेले के दौरान केंद्र मुख्य शिक्षक द्वारा बच्चों द्वारा करवाई गई गतिविधियों का विवरण दिया गया और यह बताया गया गया की उनके बच्चों का विकास किस तरह से हो रहा है, क्या सीख रहें हैं और उन्हें भविष्य में क्या करना चाहिए। उन्हों ने बच्चों और अभिभावकों को निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मेले में राजकीय प्राथमिक पाठशाला मवालघाट से मुख्य शिक्षिका उषा रानी, शिक्षिका सुशमा देवी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोडान से राकेश कुमार, राष्ट्रीय प्राथमिक पाठशाला कलूर से राजेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।
What's Your Reaction?






