शनिवार रात से गायब युवक का अभी तक नहीं नहीं मिला कोई सुराग
क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन के निकट व्यास नदी किनारे स्थित पंप हाउस के पास पिछले शनिवार रात से ही युवक लापता होने के बाद बुधवार शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है।

रूहानी नरयाल। नादौन
क्रिकेट स्टेडियम अमतर नादौन के निकट व्यास नदी किनारे स्थित पंप हाउस के पास पिछले शनिवार रात से ही युवक लापता होने के बाद बुधवार शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है। कयास लगाया जा रहा है कि युवक ने यहां से पानी में छलांग लगा दी है। सूचना मिलने के बाद सोमवार को मौका पर पहुंची एनडीआरफ की टीम ने लगातार सर्च अभियान चला रखा है। परंतु पानी की मात्रा अधिक होने तथा वर्षा के कारण नदी में बह कर आ रही गाद के चलते सर्च अभियान में दिक्कत आ रही है। हालांकि टीम के गोताखोर लगातार पानी में युवक की तालाश कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर पुलिस की टीम भी लगातार युवक की तालाश में जुटी है युवक मोहित कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव जवार तहसील अंब यहां अमतर में ही अपने माता-पिता के साथ किराए के घर में रहता है। उसके पिता सरकारी कर्मचारी हैं तथा नादौन के ही एक कार्यालय में कार्यरत हैं। पता चला है कि शनिवार रात के समय मोहित ने किसी बात को लेकर पहले अपने माता-पिता के साथ झगड़ा किया तथा आत्महत्या की धमकी देने लगा।
इसके बाद देर रात जब परिजन सो रहे थे तो वह अपनी बाइक नंबर एचपी 19 ई 7030 पर सवार होकर पंप हाउस के पास पहुंचा और इससे थोड़ा पीछे ही बाइक खड़ी करके पंप हाउस के पास पहुंच गया जहां नदी किनारे गीली रेत के ऊपर पैरों के निशान भी मिले हैं जबकि उसका मोबाइल पास ही एक पत्थर पर रखा हुआ पाया गया। जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसने पानी में छलांग लगा दी होगी हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एसडीआरएफ की टीम भी पानी में युवक की तालाश में जुटी है।
What's Your Reaction?






