दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में कटाची माता मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, भंडारे का भी किया आयोजन

शिमला ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरोगड़ा के कटाची माता मंदिर में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में आज प्रातः से ही श्रद्धालुओं का आना जाना जारी रहा।

Apr 5, 2025 - 17:01
 0  918
दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में कटाची माता मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता, भंडारे का भी किया आयोजन

ओम प्रकाश शर्मा । शिमला

शिमला ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरोगड़ा के कटाची माता मंदिर में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में आज प्रातः से ही श्रद्धालुओं का आना जाना जारी रहा। बहुत सारे श्रद्धालु नंगे पांव माता के मंदिर तक पहुंचते देखें गए। माता का मंदिर समुद्र तल से 6500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। देव संस्कृति के अनुसार लोगों की मान्यता है कि माता के मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी उपस्थिति देता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

 यही कारण है कि नवरात्रों के बीच दूर-दूर से लोग माता के दर्शन के लिए अपनी उपस्थिति देते हैं। पर्यटन की दृष्टि से भी हो एक रमणीक स्थल है मगर इसके उद्धार के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से महत्वपूर्ण पेय जल योजना केल -बागड़ी- धरोगड़ा के अंतर्गत माता के मंदिर तक पेयजल पाइपलाइन तो बीछ गई है मगर अभी योजना का उद्घाटन ना होने की वजह से पानी उपलब्ध नहीं हो सका है।

इस स्थान से शालीमाता, टीकर माता, देरटु माता वह देवता पन्दोई के मंदिर के दर्शन स्वत ही हो जाते हैं। दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष में संजीव भंडारी द्वारा भंडारे का आयोजन भी रखा गया जिसका स्वाद श्रद्धालुओं ने खूब चखा। भंडारे के आयोजन को सफलतापूर्वक निभाने में हेम प्रकाश मेहता, गायत्री कश्यप, महेश ठाकुर, रमेश, खेमराज मेहता, पुष्पेंद्र भंडारी ने भाईचारे के रूप में अपना सहयोग प्रदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में भाईचारे का यह स्वरूप आपसी एकता वह संबंधों की प्रगाढ़ता को भी प्रदर्शित करता है। जो की सुख-दुख में एक दूसरे के लिए सहायक सिद्ध होता है। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0