शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर इंकलाब संस्था रंगस ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर इंकलाब संस्था रंगस के माध्यम से रंगस में नशे से आजादी अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।

रूहानी नरयाल। नादौन
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर इंकलाब संस्था रंगस के माध्यम से रंगस में नशे से आजादी अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। मेडिकल कालेज हमीरपुर की तरफ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रक्तदान संबंधित भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में लगभग 70 युनिट रक्त एकत्रित किया गया है। महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को सबसे पहले श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीदी दिवस व संस्थान के सस्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि स्थानीय पंचायत प्रधान बलबंत सिंह पहुंचे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पुनीत उप्पल, उपाध्यक्ष अंकुश परमार, मनोज धीमान, सचिव अजय शर्मा, आशु मेहरा, परवीन कौशल,पंकज चावला व नितिन आदि उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि ने रक्तदान शिविर में कहा कि रक्तदान महादान होता है। कोई भी व्यक्ति जो स्वस्थ है वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमी नहीं आती बल्कि किसी अन्य का जीवन सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में अकसर ब्लड की कमी पाई जाती है। समाजसेवी संस्थाएं रक्तदान शिविरों का आयोजन कर उस कमी को पूरा करने में अपनी भूमिका अदा करती हैं। रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए उन्होंने इंकलाब संस्था रंगस का धन्यावाद किया तथा इसी तरह आगे भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
What's Your Reaction?






