स्थानीय जनता के आग्रह पर सुन्नी को नगर परिषद बनाने का निर्णय फिलहाल स्थगित

शिमला ग्रामीण की सुन्नी तहसील के ग्राम पंचायत शकरोड़ी ,जूणी व ग्रेहणा पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह उनके निवास स्थान पर मिले ।

Jan 7, 2025 - 14:03
 0  261
स्थानीय जनता के आग्रह पर सुन्नी को नगर परिषद बनाने का निर्णय फिलहाल स्थगित

ओम प्रकाश शर्मा। शिमला

 शिमला ग्रामीण की सुन्नी तहसील के ग्राम पंचायत शकरोड़ी ,जूणी व ग्रेहणा पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह उनके निवास स्थान पर मिले । सैकड़ो की संख्या में आए लोगों ने अपनी- अपनी पंचायत को सुन्नी नगर परिषद में ना जोड़ने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल का तर्क था कि नगर परिषद में पंचायतों को जोड़ने से हमारे सारे हक समाप्त हो जाएंगे, तथा हमें भारी भरकम टैक्सों की अदायगी भी करनी पड़ेगी। विक्रमादित्य सिंह ने उपस्थित प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य क्षेत्र का समग्र विकास करना है। इसी के चलते यह निर्णय भी लिया गया था। उपस्थित लोगों ने युवा मंत्री के समक्ष यह बात भी दोहराई कि आपके आशीर्वाद से हमारी पंचायतों में अथाह विकास हुआ है जिसके लिए उपस्थित लोगों ने युवा मंत्री का आभार भी व्यक्त किया। युवा मंत्री ने जन भावनाओं का आदर करते हुए जनगणना के नए आंकड़े आने तक इसे स्थगित करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि मेरा तो सपना है कि सुन्नी रिवर फ्रंट बने, जैसी आरती वाराणसी के घाट पर होती है वैसी ही आरती सुन्नी के घाट में भी हो। नए-नए प्रोजेक्ट सुन्नी में आए। मगर इसके लिए सुन्नी को शहर के रूप में विकसित किए जाने की जरूरत है। शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सैकड़ो की संख्या में आए लोगों की भावनाओं को समझने के लिए युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह का लोगों की तरफ से आभार व्यक्त किया। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0