उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना पर एक दिवसीय शिविर का किया आयोजन

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली गाहर पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना के ऊपर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

Nov 8, 2024 - 18:39
 0  135
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना पर एक दिवसीय शिविर का किया आयोजन

अभिषेक सेठी । डंगार चौक

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली गाहर पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना के ऊपर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान तारा चंद धीमान ने की। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयं सहायता समहू ,महिला मंडल सदस्य ,जल शक्ति विभाग व युवक मंडल सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी। पंचायत सचिव रमेश कुमार द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत आने वाले सतत विकास कार्यों की चर्चा विस्तार पूर्वक की ,उन्होंने बताया कि सतत विकास के अंतर्गत 17 लक्ष्य निर्धारित है और उनको 9 थीम में विभाजित किया गया है।

जिसमे गरीबी मुक्त और आजीविका उंनन्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त गांव, समाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशसित गावँ व महिला सहयोगी गांव के ऊपर हर एक बिंदु को विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि हर विभाग को विकास कार्यों के लिए जिम्मेवारी आंबटित की है ताकि सर्वागीण विकास को बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर कमेटियों का गठन किस प्रकार होगा और उसमें किस की क्या जिम्मेवारी होगी उस बारे भी विस्तार पूर्वक बताया गया। इस शिविर में उप प्रधान राम सिंह, वार्ड सदस्य सरिता, सुमन, सुनीता, दूनी चंद, बंती, निर्मला, संदीप, यशवीर, पुष्पा, अमी चंद, दूनी चंद, विक्रांत चौहान, नरेंद्र सिंह, सुषमा , दया राम, विद्या देवी, ज्ञान चंद, मदन लाल, कुसम लता, मंजू बाला, माया देवी, सुनीता कुमारी, रमेश कुमार, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0