शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में वन डे कांफ्रेंस का किया आयोजन
शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मे आज वन डे कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी थीम " करंट ट्रेंड्स इन ड्रग डेवलपमेंट एंड फार्मेसी प्रेक्टिसिस " रही।

मनोज धीमान। पालमपुर
शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में सोमवार को वन डे कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस की थीम "करंट ट्रेंड्स इन ड्रग डेवलपमेंट एंड फार्मेसी प्रेक्टिसिस" रही। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रोफेसर जय देव डीन अकैडमिक HPTU हमीरपुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर NN शर्मा प्रो. वाईस चांसलर श्री साई यूनिवर्सिटी पालमपुर शामिल रहे। स्पेशल कीनोट स्पीकर प्रोफेसर डॉक्टर महिंद्र सिंह आशावत डायरेक्टर कम प्रिंसिपल लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी जवालाजी ने "प्रीहिस्टोरिकल टू मॉडर्न मेडिसिन " के माध्यम से बच्चों को अवगत कराया और डॉ. विक्रम पटियाल प्रिंसिपल साइंटिस्ट CSIR पालमपुर ने "न्यूट्रा सुटिकल एफिकैसी एंड रेगुलेटरी एस्पेक्ट "के बारे में जानकारी दी। डॉ. अरुण चन्दन डिरेक्टर मिनिस्टरी ऑफ़ आयुष गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया ने "बायोडायवर्सिटी ऑफ़ हर्बल प्लांट्स" के बारे में जानकारी दी। साथ ही प्रदेश के अलग- अलग कॉलेज के छात्र और अध्यापक शामिल रहे।
छात्र एवं छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग और मॉडल प्रेजेंटेशन मे भाग लिया , जिसमें मॉडल प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान शीतांशी और इशिता ने, दूसरा स्थान आशिमा , नैनिका , गौरव और तीसरा स्थान भागदेव , अरुण चौधरी ने हासिल किया।
पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान ऋतू , पलक ,आस्था , दूसरा स्थान मोहित , श्रिया और तीसरा स्थान आशीष , सुहाना , अभय ने हासिल किया।
इसमें बच्चो को सर्टिफिकेट और समृति चिन्ह से नवाजा गया।
कॉलेज के विद्यार्थियो ने अंत में रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कॉलेज के चेयरमैन भुवनसेश सूद , मैनेजिंग डायरेक्टर विशारद सूद , डॉक्टर मोनिका कटोच एवं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर नम्रता सिंह और स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






