ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का कल से होगा आगाज, देश के लिए लगाएंगे निशाना

लॉरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर में हिमालयन शॉटिंग अकादमी की ओर से शनिवार को ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

Aug 9, 2024 - 13:34
 0  288
ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का कल से होगा आगाज, देश के लिए लगाएंगे निशाना

विशाल वर्मा। शाहपुर

लॉरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर में हिमालयन शॉटिंग अकादमी की ओर से शनिवार को ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आयोजक राजीव राणा और शूटिंग कोच धीरज नरयाल ने बताया कि शाहपुर में पहली बार ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रतियोगिता तीन कैटेगिरी में बांटी गई है। उन्होंने बताया कि अंडर 12, जूनियर अंडर 21 और सीनियर 21 आयुवर में ये प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को हथियार अकादमी की ओर मुहैया करवाए जाएंगे। ये प्रतियोगिता सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक ये प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 100 रुपए फीस रखी गई है। 

बता दें कि लॉरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर में स्थापित हिमालयन शॉटिंग अकादमी के कोच धीरज नरयाल शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। वह यहां पर बच्चों को शूटिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब शाहपुर और आसपास के बच्चों को शूटिंग सीखने के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब शाहपुर में भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0