हड्डी रोगों के माहिर डॉ. गुरनिक सिंह फोर्टिस अस्पताल में दे रहे बेहतरीन सेवाएं

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा समस्त हडडी रोगों के उपचार में विष्वस्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहा है

Jul 30, 2024 - 12:19
 0  225
हड्डी रोगों के माहिर डॉ. गुरनिक सिंह फोर्टिस अस्पताल में दे रहे बेहतरीन सेवाएं

सुमन महाशा। कांगड़ा

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा समस्त हडडी रोगों के उपचार में विष्वस्तरीय सेवाएं प्रदान कर रहा है, फोर्टिस कांगड़ा में विषेशज्ञों द्वारा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोस्कॉपी तथा ट्रॉमा केयर एवं स्पाइन सर्जरी में अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

फोर्टिस के हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉ गुरनिक सिंह ने बताया कि आम धारणा के अनुसार उम्रदराज व्यक्तियों के जोड़ों के दर्द को अर्थराइटस मानकर अनदेखी की जाती है, जबकि असलियत यह है कि अर्थराइटस के सौ से अधिक प्रकार हैं, जिनमें ऑस्टियो ऑर्थराइटिस, रयूमेटॉयड ऑर्थराइटिस, नन-रुपेषिफिक इंफ्लेमेटरी ऑर्थराइटस, क्रॉनिक या एक्यूट इन्फेक्टिव ऑर्थराइटस इत्यादि षामिल हैं। डॉ गुरनिक सिंह के अनुसार घुटनों में दर्द ‘रिएक्षन’ (जलन) से होता है और ऑर्थराइटस से जोड़ों में क्षति पहुंचती है। इसका इलाज फिजियॉथैरेपी और दवाइयों से संभव है, लेकिन यदि ऑर्थराइटस से जोड़ों को क्षति पहुंचती है, तो उसका इलाज दवाइयों से संभव न होकर केवल घुटनों का प्रत्यारोपण ही है।

डॉ गुरनिक ने बताया कि घुटनों की प्रत्यारोपण सर्जरी में तकरीबन दो से तीन घंटे लगते हैं। हालांकि यह घुटनों में ऑर्थराइटस की गहनता पर भी निर्भर करता है। आमतौर पर आप्रेषन के अगले ही दिन मरीज बैड से खड़ा होने की स्थिति में होता है। दो से तीन महीनों में व्यक्ति अपनी सामान्य गतिविधि में पूरी तरह लौट आता है।

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में फै्रक्चर फिक्षेसन ऑर्थोस्कॉपी, लिगामेंट इंजरी, गठिया का इलाज, रीढ़ की हड्डी, डिस्क की सर्जरी, हाथों व पैरों के टेढ़ेपन का इलाज एवं किसी भी प्रकार के फ्रैक्चर के सफल आप्रेषन उपलब्ध हैं। डॉ गुरनिक सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार के जोड़ों के दर्द को नजरअंदाज न करें। साथ ही हरेक को हर रोज षारीरिक व्यायाम, टहलना इत्यादि गतिविधियां करनी चाहिए। अपने वजन को लेकर भी सचेत रहें।

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि अस्पताल में हिमकेयर के तहत मरीजों को निःषुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0