ऑर्थोपेडिक्स एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ फैज़ ने की बेहतरीन सर्जरी, पैर के टेढ़ेपन से दिलाई राहत

फोर्टिस अस्प्ताल में 44 वर्षीय महिला के पैर की सर्जरी को सफल रूप से अंजाम दिया गया।

Jan 26, 2024 - 11:24
 0  198
ऑर्थोपेडिक्स एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ फैज़ ने की बेहतरीन सर्जरी, पैर के टेढ़ेपन से दिलाई राहत
ऑर्थोपेडिक्स एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ फैज़ ने की बेहतरीन सर्जरी, पैर के टेढ़ेपन से दिलाई राहत

सुमन महाशा। कांगडा  

फोर्टिस अस्प्ताल में 44 वर्षीय महिला के पैर की सर्जरी को सफल रूप से अंजाम दिया गया। जो हॉलक्स वल्गस बनियन नामक बीमारी से जुझ रही थी। इस बीमारी की वजह से मरीज के पैर की हड्डी बढ़ी हुई थी, जिसके चलते उसका पैर भी टेढ़ा हो चुका था। अब मरीज खुद को एक अपाहिज सा महसूस कर रही थी, और दर्द भी ऐसा कि सोना, बैठना एवं चलना मुश्किल हो चुका था। पिछले छह सालों से अपंगता से जुझ रही, मरीज जब फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ फैज़ अहमद से मिलीं, तो डॉ फैज़ ने मरीज को भरोसा दिलाया कि उनकी बीमारी का इलाज निश्चित रूप से संभव होगा और पैर भी नॉर्मल सेप में आ जाएगा। साथ ही दर्द से भी छुटकारा मिलेगा। डॉ फैज़ ने मरीज की काउंसिलिंग कर उसे बताया कि एक नॉर्मल सर्जरी द्वारा पैर की अपंगता को जड़ से ठीक किया जाएगा। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में कुछ जरूरी टैस्टों के बाद मरीज की सर्जरी की गई। सर्जरी के उपरांत मरीज पहले से बेहतर महसूस कर रहा था और पैर का टेढ़ापन भी ठीक हो चुका था। मरीज ने कहा कि वह पिछले छह सालों से जिस बीमारी से जुझ रही थी। उसका इलाज फोर्टिस अस्पताल में एक सर्जरी से ठीक हो गया। मरीज ने डॉ फैज़ एवं फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा का धन्यवाद किया।

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मैनेजमेंट रिप्रेजेंटेटिव दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस कांगड़ा में हिमकेयर, ईसीएचएस, स्वास्थ्य बीमा धारकों के लिए भी निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बहुत से मरीज अस्पताल की निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं, तथा यहां हुए उपचार से बेहतर एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0