लखनपाल की गलत नीतियों के कारण बड़सर क्षेत्र में बढ़ा जल संकट: पवन कालिया
जिला महासचिव पवन कालिया ने कहा कि बड़सर में जो आजकल जल संकट चला हुआ है इसमें सबसे बड़े दोषी वर्तमान विधायक लखनपाल हैं।

अनिल कपलेश। बड़सर
जिला महासचिव पवन कालिया ने कहा कि बड़सर में जो आजकल जल संकट चला हुआ है इसमें सबसे बड़े दोषी वर्तमान विधायक लखनपाल हैं। इन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जितनी भी पानी उठाने की स्कीमें बनी थी उनमें सुधार लाने की बजाय विभाग का अधिकतर बजट अपने चेहतों को लाभ पहुंचने की एब्ज में हैंडपंपों पर ही खर्च करवाया। इनमें अधिकतर हैंडपंप पर्सनली लोगों के कब्जे में हैं औऱ ज्यादातर हैंडपंप खराब हैं या पानी पीने के काबिल नहीं हैं। कई बन्द पड़े हैं।
कालिया ने बताया कि हैंडपंप लगाना जल संकट का हल नहीं है अगर इसी पैसे का सदुपयोग कर पुरानी स्कीमों के सुधार पर लगाया होता जैसे दियोदसिद्ध से 99 गांवों को उस वक्त के हिसाब से पानी उठाया था। वह स्किम आज भी उसी हिसाब से चल रही है। ऐसी अलग अलग कई स्कीमों पर काम कर उन्हें ही बढ़ाने की कोशिश होती तो आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी की इतनी कमी नहीं होती।
जिला महासचिव पवन कालिया ने कहाकि विधायक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर दोष मढ़ने की बजाय अपनी कार्यसैली के बारे में बताएं कि आपने नई तो क्या पुरानी चली हुई किस उठाऊ पेयजल योजना को बढ़ाने का कार्य किया है।
कालिया ने कहा कि बड़सर के नेताओं जिनमें सुभाष ढटवालिया, ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा, मनजीत सिंह डोगरा, कमल पठानियाँ, विपन ढटवालिया, नरेश लखनपाल, राजेश वन्याल, विंनोद लखनपाल, कर्नल अत्रि कैप्टन सोनी, डैनी जसवाल, सुनील खरियाल, अजय लखनपाल, राजकमल, सतीश सोनी, विजय धीमान, विजय सिंह प्रधान, मीना धीमान जिला परिषद, सुरजीत सिंह, कृष्ण सिंह, रमण, रामदास, रमेश, संजीव कालू,देवदत्त, निक्का राम, रमा शंकर, डीएस जसवाल, वीरू प्रधान, मीरा कालिया, उमा शर्मा, अशोक कुमार, रेखा ढटवालिया, हरिराम, उप प्रधान गारली जगतराम, अमरसिंह, राजेश, रूबल, दीपक शर्मा, पूनम सठवीं, प्रधान धबीरी, उपप्रधान जमली, पवन शर्मा, रत्न चंद प्रधान, राजेस आदि ने पीने के पानी की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्य कर गोबिंद झील से पानी उठाने का प्रोजेक्ट बनाकर तैयार कर दिया है। जो अचार सहिंता की वजह से रुका है।
सुभाष ढटवालिया ने बताया कि अचार सहिंता हटते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर इस पर काम शुरू करवाया जाएगा इस प्रोजेक्ट के बनने से अगली गर्मियों तक काफी हद तक बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जल संकट से निजात मिलेगी।
What's Your Reaction?






