पवन कुमार गुप्ता ने फतेहपुर में बतौर थाना प्रभारी संभाला कार्यभार
शुक्रवार को चम्बा के रहने वाले पवन कुमार गुप्ता ने फतेहपुर में बतौर थाना प्रभारी कार्यभार संभाला।
ब्यूरो। रोजाना हिमाचल
शुक्रवार को चम्बा के रहने वाले पवन कुमार गुप्ता ने फतेहपुर में बतौर थाना प्रभारी कार्यभार संभाला। जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फतेहपुर में हो रही अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सहयोग को अपील की है।
साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त कराया कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। इसके साथ ही वाहन चालकों को सर्वप्रथम यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । फिर भी अगर वाहन चालक यातायात नियमों का उलंघ्घन करते हैं । तो उनके खिलाफ कानून के तहत कर्रवाई की जाएगी ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0