कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा में 27 सितंबर को लगेगी पेंशन अदालत
गुरुवार को अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल द्वारा बताया गया कि कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल में पेंशन

बंटी कश्यप। देहरा
गुरुवार को अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल द्वारा बताया गया कि कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल में पेंशन अदालत 27 सितंबर को 10.00 बजे आयोजित होनी निश्चित हुई है। इस दिन अदालत डाक पेंशन भोगियों और फैमिली पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायतें सुनेगी। यदि ऐसी कोई शिकायत हो तो उसे कार्यालय अधीक्षक डाकघर देहरा मण्डल को अवश्य भेजें ।
What's Your Reaction?






