पठानकोट जोगिन्दरनगर रेल सेवा बहाल होने पर काँगड़ा बैजनाथ के लोग खुश, वहीं गुलेर से पठानकोट के लोग नाखुश
कांगड़ा घाटी रेलवे ट्रैक पर नूरपुर रोड से कांगड़ा तक बंद रेल यातायात पर प्रदर्शन जारी है।

ब्यूरो। रोज़ाना हिमाचल
कांगड़ा घाटी रेलवे ट्रैक पर नूरपुर रोड से कांगड़ा तक बंद रेल यातायात पर प्रदर्शन जारी है। यहां स्थानीय लोगों ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया और रेल मंत्रालय से ट्रेन चलाओ के नारे लगाए। कांगड़ा की जनता रेलमंत्री की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है। लोगों का कहना है कि बरसात में आधा किलोमीटर ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसकी छह माह में मरम्मत नहीं हो सकी। आधा किलोमीटर क्षतिग्रस्त ट्रैक को सुधारने पर 41 लाख खर्च हो गए, लेकिन ट्रैक नहीं सुधरा। यह ट्रेन चलाओ आक्रोश यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक पठानकोट या नूरपुर रोड से भी ट्रेनें चलना शुरू नहीं हो जातीं। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को गुलेर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से हरसर क्षेत्र के लोग हिस्सा लेंगे।
What's Your Reaction?






