विश्व विद्यालय क्षेत्रीय केंद्र के पांच विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

हिमाचल प्रदेश विवि रीजनल सेंटर धर्मशाला में एमसीए के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।

Nov 12, 2024 - 19:50
 0  180
विश्व विद्यालय क्षेत्रीय केंद्र के पांच विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

ब्यूरो। रोजाना हिमाचल

हिमाचल प्रदेश विवि रीजनल सेंटर धर्मशाला में एमसीए के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पांच विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों के लिए हुआ है।

यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विवि के रीजनल सेंटर धर्मशाला के निदेशक कुलदीप अत्री ने देते हुए बताया कि दो विद्यार्थियों का चयन पाई साफ्ट में, दो को नोवेम में तथा एक को सोलिटेयर इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड में स्थान मिला है।

उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि रीजनल सेंटर धर्मशाला विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष फोक्स कर रहा है तथा विद्यार्थियों को बेहतर स्तर का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैै। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर प्लेसमेंट के लिए सेंटर प्रबंधन की तरफ से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0