ग्राम पंचायत खोली में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन अभियान की शुरुआत
ग्राम पंचायत खोली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्लास्टिक कचरा प्रबंधन अभियान की शुरुआत, प्रधान ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।

सुमन महाशा। कांगड़ा
4 जून 2025 को एक विशेष अभियान के तहत पंचायत प्रधान केवल चौधरी द्वारा ग्राम पंचायत खोली में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन को लेकर पहल की गई। इस अभियान के तहत पंचायत में प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण और निस्तारण हेतु एक स्थान निर्धारित किया गया, जिससे ग्राम को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। प्रधान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे "स्वच्छ भारत मिशन" को सफल बनाने हेतु इस प्रकार के कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने आगे बताया कि प्लास्टिक कचरे के कारण नालियों के जाम होने, गंदगी फैलने और बीमारियों के फैलाव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। गाँव की जनता जागरूक नहीं है, जिसके कारण ऐसे प्रयासों की सफलता में बाधा आती है। केवल चौधरी ने बताया कि पंचायत द्वारा गाँव में प्लास्टिक कचरा संग्रहण हेतु व्यवस्था की गई है, लेकिन तब तक इस कार्य में पूर्ण सफलता नहीं मिल सकती जब तक ग्रामीण जनता स्वयं जागरूक होकर सहयोग न करे। अंत में उन्होंने यह अपील की कि जब तक ग्रामवासी जागरूक नहीं होंगे, तब तक इस प्रकार की गंदगी और समस्याओं को जड़ से समाप्त नहीं किया जा सकता। इसलिए प्रशासन ने फिलहाल इस कार्य को स्थगित कर दिया है।
What's Your Reaction?






