24 मई को मंडी में होगी प्रधानमंत्री मोदी की रैली, जयराम ने की तैयारियों की समीक्षा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली के मद्देनज़र मंडी के पड्डल ग्राउंड का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।

ब्यूरो रिपोर्ट। मंडी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली के मद्देनज़र मंडी के पड्डल ग्राउंड का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इस मौक़े पर उनके साथ मंडी नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट भी साथ थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 24 मई को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली 24 मई को पड्डल मैदान में सायं 4 बजे होगी। रैली को हरी झंडी मिलते ही भाजपा ने चुनाव आयोग से पड्डल मैदान की बुकिंग कर ली है। इसके साथ ही अब भाजपा नेताओं ने रैली की तैयारियां शुरु कर दी हैं। बता दें कि बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी पड्डल मैदान में 6वीं बार रैली को संबोधित करेंगे। अत्यधिक तपिश अब पहाड़ी प्रदेश में भी लोगों को परेशान करने लगी है। अनेक स्थानों पर तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। कहीं हीट वेव के प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में दखल ने प्रदेश में अनेक स्थानों पर तापमान को 40 डिग्री सैल्सियस से अधिक पहुंचा दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जब अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग साढे़ 5 डिग्री सैल्सियस अधिक होता है तथा अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सैल्सियस रहे तो वह स्थिति हीट वेव कहलाती है।
What's Your Reaction?






