ज्वालाजी में चरस पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
ज्वालाजी में 357 ग्राम चरस पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को बीती देर रात गिरफ्तार किया है।
प्रदीप शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालाजी में 357 ग्राम चरस पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को बीती देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान केहर सिंह पुत्र घनश्याम निवासी घड़सा कुल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पहले पकड़े गए दोनों आरोपियों से हुए खुलासे के बाद ही यह कारवाई अमल में लाई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा बीती रात पकड़े गए तीसरे आरोपी से ही पहले पकड़े गए आरोपियों ने यह चरस खरीदी थी। अब इस मामले को लेकर आरोपियों के तार कहां और किन किन लोगों से जुड़े है पुलिस इसका पता लगाने का पूरा प्रयास करेगी। बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। मामले की पुष्टि डी एस पी ज्वालामुखी आर पी जसवाल ने की है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0